कल्याणकारी योजनाओं
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों तक पहुचाएं
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने अभियान चलाकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी दिव्यांगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन योजना, छात्रवृत्ति और दूसरी योजनाओं के सभी पात्रों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाए।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों तक पहुचाएं
प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने यहां सर्किट हाउस में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की मंडलीय बैठक में योजनाओं की समीक्षा में कहा कि दिव्यांग पेंशन योजना
के मंडल स्तर पर अवशेष 5301 लाभार्थियों के आधार लिंक करके उन्हें जल्द योजना का लाभ दिया जाए। इसके अलावा कृत्रिम अंग सहायक अनुदान योजना का लाभ सभी पात्रों को दिया जाए। बैठक में बताया गया कि शादी अनुदान योजना के तहत 7342 लक्ष्य के सापेक्ष 5726 को लाभांवित किया जा चुका है।
https://aapkijankari.com/up-sarkari-yojana/
अवशेष लाभार्थियों का सत्यापन कhttps://aapkija

nkari.com/कल्याणकारी-योजनाओं/राकर शीघ्र भुगतान कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि नौवीं और दसवीं ज कक्षा के 19 हजार 282 छात्र-छात्राओं को लाभांवित किया जा चुका है। बैठक में दिव्यागंजन अधिकारी चमन सिंह और दूसरे कई अधिकारी मौजूद थे।जल्द लिंक कराने. के निर्देश दिये। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक. में मंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण. विभाग की संचालित कृत्रिम अंग,. सहायक उपकरण अनुदान योजना.
Post Comment